
चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मी भी चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र अथवा पोस्टल पेपर से करें मतदानः सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी
लोहारू, 07 मई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चुनाव से जुडे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एसडीएम ने हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव में ड्यूटी देने वाले कर्मी आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए इडीसी अथवा पोस्टर बैलेट के द्वारा अपना मतदान अवश्य करें। उन्होंने बताया कि लोहारू के चुनाव कार्यालय में सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाएगा। जिसमें चुनाव ड्यूटी से सम्बंधित कर्मी अपना आवेदन फार्म नम्बर 12/12 ए को भरकर उक्त सुविधा केन्द्र पर जमा करवा सकते है तथा वहीं से अपना पोस्टर बैलेट अथवा चुनाव ड्यूटी प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव से जुड़े कर्मी वहां भी अपना आवेदन फार्म भर कर जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत होती है। लिहाजा प्रत्येक मतदाता को अपना वोट अवश्य डालना चाहिए ताकि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे भी आगामी 25 मई को होने वाले लोकतंत्र पर्व में बढचढ कर हिस्सा लें।