
धाकड समाज वैदिक मंत्रोचार के साथ 24 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधे,कलश यात्रा निकाली, 40 उपाचार्य ने संस्कार करवाए,दुल्हा दुल्हन को बग्घी मे बैठाकर विवाह स्थल पर पहुंचें
धार जिला ब्युरो गोपाल रावडिया की रिपोर्ट
धार जिले के राजोद में धाकड समाज निशुल्क सामूहिक विवाह बारह गांव क्षेत्र का सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ आयोजन शुक्रवार की शाम को श्री गोपाल गौशाला राजोद साजोद पर आयोजित हुआ आयोजन की भव्यता को लेकर समीती के द्वारा दो दिन पूर्व से ही तैयारी की जा रही थी। विवाह आयोजन मे 24 वर वधु ने फेरे लिए। कार्यक्रम की शुरूआत रानीखेडी जय माँ विश्वैशरी माता मंदिर से हुई कलश यात्रा के साथ हुई जो मुख्य मार्ग से होते विवाह स्थल पर पहुची महिलाए व बालिकाओ ने सिर पर कलश धारण किए हुई। थी। वही पिछे पिछे मुख्य मार्ग पर वर वधु को अलग अलग बग्घी मे बेठ थे। बैंड बाजो के साथ निकाली यात्रा में युवा खुब थिरके वहीं बालिकाओं ने गरबा खेला यात्रा विवाह स्थल पर पहुची। वर वधु के विवाह स्थल पर पहुचने पर विवाह समीति अध्यक्ष सोहन मेहता ने गायत्री परिवार के आचार्य का सम्मान किया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के आचार्य रामलाल पाटीदार (कसरावद )द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 40 उपाचार्यों ने संस्कार करवाए गए यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ आहुती डलवाई गई। सात फेरे करवाए जीवन साथी को साथ रहने की शपथ दिलाई गई। शाम को प्रारंभ हुआ आयोजन जो देर रात तक चला । भोजन प्रसादी के लाभार्थी शंभुलाल मुकाती पटोलिया थे। आयोजन समीती द्वारा गोपाल मुकाती, नानालाल मुकाती ,देविलाल मुकाती का सम्मान किया गया।बहार से आए लोगो के लिए वाहन पार्किग, जल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था, चाय व्यवस्था को सुचारू रूप से समीतीयो द्वारा संपादित किया गया। वर वधु को समीती द्वारा गृहस्थी की सामग्री भेंट की गई। विवाह स्थल पर निशुल्क स्वास्थ सेवाए भी दी। कन्यादान मे लोगो द्वारा सभी वर वधु के उपहार स्वरूप भेट की विवाह स्थल पर सेल्फी पाईंट पर सेल्फी ली आयोजन स्थल पर बनाए गए सेल्फी पांईट पर समाज बंधुओ ने सेल्फी का आनंद उठाया ।वहीं गोशाला मे हुए आयोजन में लोगों ने गोशाला मे भी राशि दान की।सामुहिक विवाह आयोजन में धार,रतलाम, उज्जैन, मंदसोर, नीमच जिले के समाज जन भी शामिल हुए।आभार समीति अध्यक्ष सोहन मेहता ने माना।