
किसान की सड़क हादसे में मौत
अलीगढ़ । सड़क हादसे में घायल संभल के किसान की मौत हो गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है । कालीचरण ( 50 ) पुत्र नत्थू सिंह निवासी गांव चाऊपुर , थाना रजपुरा , संभल किसान थे ।
परिवार में पत्नी , एक बेटी व चार बेटे हैं । 23 अप्रैल की शाम वह बाइक से घर लौट रहे थे । गांव चाऊपुर के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया । गंभीर हालत में कालीचरण को रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । बुधवार रात इलाज के दौरान कालीचरण ने दम तोड़ दिया ।