
कौशिक नाग – पश्चिम बंगाल-बाइक दुर्घटना: पिता-पुत्र की बाइक को कार ने मारी टक्कर, कल्याणी में पिता की जीवन लीला समाप्त, बेटे की अस्पताल में मौत कल्याणी : पिता बेटे को ट्यूशन से लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. अचानक एक चार पहिया वाहन आया और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। और इस दुखद हादसे से उस व्यक्ति की मौत हो गई. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. नदिया के कल्याणी में आईटी पार्क के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तर 24 परगना के कांचरापाड़ा निवासी 46 वर्षीय अरूप कुमार दास अपने बेटे के साथ ट्यूशन से लौटते समय बाइक पर सवार होकर जेआईएस चौराहे से बुद्धा पार्क की ओर कल्याणी एक्सप्रेसवे पर जा रहे थे। उसी समय एक चार पहिया वाहन उसी दिशा से बुद्धा पार्क की ओर आ रहा था