A2Z सभी खबर सभी जिले कीसतनासागर

कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह के पक्ष में कुणाल चौधरी ने नुक्कड़ सभा को किया संबोधित

खुरई कांग्रेस में समन्वय नहीं, पूर्व विधायक चौधरी की नुक्कड़ सभा में नहीं पहुंची विधानसभा चुनाव में रहीं प्रत्याशी रक्षा , साथ ही क्षेत्र के लोगों से बनाई दूरियां

सागर। लोकसभा क्षेत्र की खुरई विधानसभा अंतर्गत बरौदिया नौनागिर में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, गुड्डू राजा के समर्थन नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गारंटर उसे चुनो जो आपके बीच में रह सके। झूठे गारंटर के बहकावे में मत आना। यह बात ग्राम बरौदिया नौनागिर में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाली सरकार ने अनेक लोगों को नौकरी से निकालने का काम किया है। देश में बेरोजगारी बढ़ गई है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर किए गए वादों से मुकरने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आप गेहूं, धान, गैस सिलेंडर आदि झूठी गारंटी का जवाब भाजपा नेताओं से लें। हमारी कांग्रेस सरकार में गरीब को 35 किलो अनाज मिलता था। अब पांच किलो मिल रहा है। इसके साथ ही पूर्व विधायक चौधरी ने जोश, उत्साह और बदलाव के उद्घोष के बीच लोगों से संविधान, लोकतंत्र और चुनाव को बचाने के लिए कांग्रेस को वोट करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन खुरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट शाकिर खान ने करते हुए कहा कि ट्रेनों में जनरल डिब्बों को हटाकर एसी कोच लगाए जा रहे हैं जिससे गरीब वर्ग को यात्रा करने में परेशानी हो रही है। इस अवसर पर खुरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड. शाकिर खान, हरविंदर चावला, आशु भाईजान, नवल सेन, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ठाकुर, राकेश दुबे, अमरपाल बुंदेला, दशरथ राय डोंगरा, चंद्रशेखर मेशन, डी पी रैदास, अरमान मलिक, प्रतिपाल राजपूत, इमरान खान, संदीप राजपूत, लंपी अहिरवार, केवट अहिरवार, अरविंद राजपूत, दौलत राजपूत, वीर सिंह बघोरा, गौरी मेशन, राजरानी अहिरवार, गंगाबाई, आमिर खान, सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
नुक्कड़ सभा में चर्चा का विषय रहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी रक्षा राजपूत क्यों नहीं हो रही कार्यक्रमों में शामिल। चर्चाओं में यह भी है कि विधानसभा चुनाव में रक्षा राजपूत को क्षेत्र के लोगों ने करीब 59000 वोट दे कर विश्वास जताया पर रक्षा राजपूत ने विधानसभा चुनाव के बाद से ही क्षेत्र लोगों से बनाई दूरियां, लोगों का कहना है कि कांग्रेस की रक्षा राजपूत अब बड़ी नेता बन गई है इस लिए फोन लगाऊं तो बात करना तो दूर फोन उठाती तक
नहीं है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!