जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मझौलिया प्रखंड/अंचल कार्यालय का किया औचक निरिक्षणपुलिस फोर्स के अवासन हेतु स्थल चिन्हित करते हुए सभी व्यवस्थाएं कराने का निर्देश।
प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्यों को ससमय करें निष्पादित : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

बेतिया:- बिहार:- से संपादक अहमद राजा खान कि रिपोर्ट
प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्यों को ससमय करें निष्पादित : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मझौलिया प्रखंड/अंचल कार्यालय का किया औचक निरिक्षणपुलिस फोर्स के अवासन हेतु स्थल चिन्हित करते हुए सभी व्यवस्थाएं कराने का निर्देश।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्यों को ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मी ससमय उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी आज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय मझौलिया के औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन को लेकर पुलिस फोर्स के अवासन हेतु स्थल को चिन्हित करते हुए सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान केन्द्रों पर केन्द्र से संबंधित जानकारी का दीवाल लेखन अविलंब करा लेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिवेदित करते समय पूर्ण सावधानी बरतनी है। प्रतिवेदन तैयार करने में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की गयी और प्रखंडस्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए कार्यों को समय पर निष्पादित कराया जाय।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री विपिन कुमार यादव, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मझौलिया, श्री वरूण केतन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।