
हरदोई। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी द्वारा अपराधो पर नियंत्रण के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को मल्लावां पुलिस व एसओजी तथा स्वाट ,सर्विलेंस की संयुक्त टीम द्वारा मल्लावां थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में चोरी के आभूषण व नगदी सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि नयागांव माधौगंज मार्ग पर कंथरी तिराहे के निकट कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं।उनके पास चोरी का कुछ सामान भी है। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तथा अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन व्यक्ति भाग निकले।जबकि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए तीनो युवकों से भारी मात्रा में चोरी किए गए सोने एवं चांदी के आभूषण तथा 75000 की नगदी बरामद करते हुए उनके नाम पता पूँछे।गिरफ्तार आरोपियों ने क्रमशः सुलेमान पुत्र पुत्तन कस्बा भटपुरी थाना सांडी, उस्मान पुत्र साबिर निवासी काजीपुरा थाना बिलग्राम, एहसान पुत्र इरफान निवासी खुर्दपुरा थाना बिलग्राम बताया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ मे तीनों आरोपियों ने मल्लावां थाना क्षेत्र में हुई चार चोरियों में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया ।फरार तीनों आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है पुलिस द्वारा संबंधित के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।