
जिला शाहजहांपुर के ब्लाक बण्डा के अन्तर्गत आने वाला गांव खण्डपारी में वृक्षों की तस्करी कुछ बड़े रसूखदारों के इसारे पर की जा रही है जिसमें लोगों के बाग में खड़े सूखे और हरे वृक्षों का जोर जबरदस्ती से किया जा रहा है जो लोग तस्करों का विरोध करते हैं तो तस्कर लोग कुछ पैसों का लालच देकर, डरा धमकाकर दवंगई दिखाकर लोगों को शांत रहने के लिए मजबूरी