Uncategorized
ब्रेकिंग न्यूज…. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भुआ बिछिया में लगी भीषण आग
ब्रेकिंग न्यूज…. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भुआ बिछिया में लगी भीषण आग

ब्रेकिंग न्यूज़
स्लग – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम में लगी भीषण आग l
एंकर – जनपद भुआबिछिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रुम में भीषण आग लगी है l इस आगजनी की घटना में छप्पर घर में संचालित स्टोर रूम में रखी अस्पताल की दवाई गोलियां आग के हवाले हो गई l घटना की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुआ बिछिया के द्वारा नगर परिषद को दी गई है परिषद का टैंकर मौके पर पहुंच जन सहयोग से आग को बुझाने में लगा हुआ है l इस दौरान एसडीएम भी मौके पर मौजूद है और यह भी
बताया जा रहा है कि नगर परिषद का फायर ब्रिगेड वाहन महिनों से खराब की स्थिति में पड़ा हुआ है l इस दौरान परिषद के पास मौजूद पानी टैंकर से आग को बुझाने का प्रयास जारी है