ब्रेकिंग न्यूज़ ,रंका युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रंका थाना क्षेत्र के खपरो गांव निवासी अजय भुईयां की 17 वर्षीया पुत्री रजनी कुमारी ने शुक्रवार के सुबह करीब नौ बजे अपने घर में लगे कंडी के सहारे गले में फंदा लगाकर फांसी ली है ।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
रंका :से
रंका थाना क्षेत्र के खपरो गांव निवासी अजय भुईयां की 17 वर्षीया पुत्री रजनी कुमारी ने शुक्रवार के सुबह करीब नौ बजे अपने घर में लगे कंडी के सहारे गले में फंदा लगाकर फांसी ली है ।
घटना के समय घर में कोई नहीं था मृतका के माता-पिता अपने बच्चों के साथ घर से दूर गांव में ही ईंट भट्ठे पर घंटा पाथने अहले सुबह गए हुए थे
घर वापस लौटने पर बेटी को फांसी के फंदे पर झूलते देखा घर में मंचीय चीख पुकार पर घटना की जानकारी की गांव वालों को हुई बाद में घटना की जानकारी चौकीदार के माध्यम से रंका पुलिस को मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम केलिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है इस बावत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक ने बताया कि मृतका पिछले कई माह से मांसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है ।