A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

स्वीप गतिविधियों में शामिल हुए कलेक्टर श्री वैद्य –

स्वीप गतिविधियों में शामिल हुए कलेक्टर श्री वैद्य –
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट सहित अन्य अधिकारियों ने आज ग्यारसपुर के सीएम राइज स्कूल में संचालित हो रही स्वीप गतिविधियों में शामिल हुए और यहां प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रदाय किए जाने वाले भोजन कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों के साथ भोजन किया है।

नुक्कड़ नाटक से संदेश –
ग्यारसपुर बस स्टेण्ड के समीप स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां स्कूली छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरणादायी कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों पर दर्शकों द्वारा तालियां बजाकर हौंसला अफजाई किया गया है। विद्यार्थियों के द्वारा मतदान हमारा मौलिक अधिकार है बिना भय के हम इसका उपयोग करेंगे और मनपसंद जनप्रतिनिधि का विकास के लिए चयन करेंगे।
रंगोली व चित्रकला से दिये प्रेरणादायी संदेश
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय त्यौंदा की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के प्रेरणादायी स्लोगन का रंगोली व चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शन किया गया था जिसे देखकर कलेक्टर श्री वैद्य व जिला पंचायत सीईओ डाॅ भरसट ने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया ओर उन सबके साथ विशेष तौर पर फोटो खिंचवाए है।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि अब बच्चियां लडको से आगे निकलते जा रही है काॅम्पिटशन के इस शैक्षणिक युग में लड़के पिछड रहे है। उन्होंने इस प्रकार की प्रगति हासिल करने वाली बच्चियों का हौंसला अफजाई करते हुए शिखर पर बने रहने की प्रेरणा दी और छात्रों से कहा कि वे भी मेहनत कर शिखर को प्राप्त कर सकते है। उन्होंने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत, समर्पण और त्याग को रेखांकित किया। इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ ने भी विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया।
बारहवीं के छात्र अनिल कुशवाह ने फर्राटेदार भाषण देकर सबको अचरज कर दिया। वहीं कक्षा नवमीं जिले में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली अभिलाषा पंथी का कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया है। त्योंदा ग्राम के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवडा में मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति विद्यार्थियों के समर्पण और त्याग को देखते हुए कलेक्टर श्री वैद्य ने उन सबसे अपील की है कि वे अपने बडे भैया, बहन, माता, पिता और पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि विदिशा जिले में मतदान तिथि सात मई को सर्वाधिक मतदान वाले जिलो में जाना जा सकें।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया –
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य और जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने आज संयुक्त रूप से त्योंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सुविधाआंे का जायजा लिया। यहां भर्ती मरीजो से संवाद कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर मौजूद चिकित्सकों से कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि जिला मुख्यालय से दूरस्थ होने के कारण चिकित्सको की महत्वपूर्ण जबावदेंही बढ जाती है स्थानीय मरीजों को इलाज के अभाव में भटकना ना पडे इस और चिकित्सक व स्वास्थ्य संबंधी अमला विशेष पहल करें।
इस अवसर पर बासौदा एसडीएम श्री विजय राय समेत अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी साथ मौजूद रहें।

Election Commission of India
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
#ChunavKaParv
#DeshKaGarv
#Election2024
#LokSabhaElections2024
#GeneralElections2024
#IVote4Sure #IVote4Sure
#MeraPehlaVoteDeshKeLiye

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!