
ग्राम सुजात मार्ग पर शुक्लानपुरवा के पास बालू से ओवर लोड ट्राली होने के कारण ट्रैक्टर का बेलेंस बिगड़ जाने के कारण सड़क के किनारे जा रहे युवक की मौत हुई मौत मौके पर बात चीत की जिसमें लोगों ने बताया की ट्राली बहुत ज्यादा बालू से भरी हुई थी जिसके कारण ट्रैक्टर ऊपर उठा ट्रैक्टर ऊपर उठने के बाद ट्रैक्टर का अगला हिस्सा युवक के ऊपर जा गिरा जिसके कारण युवक की मौत हो गई।