A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने अधेड़ की पीट-पीट कर की हत्या

पिता को बचाने गया बेटा भी हुआ घायल

हरदोई।बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र शहबादपुर गांव में आठ साल पुरानी रंजिश में अधेड़ किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसे बचाने आए बेटे को भी पीटकर घायल कर दिया गया। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना को लेकर जानकारी की। घायल को उपचार के लिए अहिरोरी सीएचसी भेजा गया है।
शहबादपुर निवासी रामफेर उर्फ रामफेरे (45) कालाआम बगिया में पान की दुकान चलाता था। रविवार दोपहर वह गांव में ही रहने वाले राहुल की गली से पैदल निकल रहा था। इसी दौरान राहुल की बहन बबली ने उसे गाली देना शुरू कर दी। इस पर रामफेर ने आपत्ति जताई, तो राहुल, उसके पिता विक्रम, बहन बबली और मां बेहसी वहां आ गई। इन लोगों ने लाठी डंडों और बांके से रामफेर पर हमला बोल दिया। रामफेर पर हुए हमले की जानकारी पर उसका पुत्र कल्लू भी मौके पर पहुंच गया, तो आराेपियों ने उसे भी पीट दिया।घटना में रामफेर की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही आरोपी मौके से भाग निकले, जबकि ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई। इसी बीच बेनीगंज कोतवाल संजय त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल कल्लू को एंबुलेंस से अहिरोरी सीएचसी भेजा। इस सबके बीच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की।पुरानी रंजिश में घटना होने की बात कही जा रही है। बेनीगंज कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!