जीनियस पब्लिक स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम

हरदोई।हरपालपुर कस्बे के जीनियस पब्लिक स्कूल में आठवां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चो ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।।
कस्बे के जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए किया।साथ ही स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो ने वाणी वंदना की मनोहर प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक गजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हम सब मिलकर बच्चों के भविष्य को संवारने के लिये कार्यरत हैं, उनका प्रयास है कि बच्चों के चहुमुखी विकास हो और सभी बच्चे अपने परिवार का नाम रोशन करें। स्कूल के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह चौहान ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें आशा और विश्वास ही नहीं यकीन है कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग और आप सभी का स्नेह मिलता रहेगा।कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।