
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI.
जब प्रशासन की नजरें अवैध कारोबार पर इनायत न करें तो इसके लिए अब समाजिक संगठन को आगे आना पड़ रहा है और संगठन द्वारा प्रशासन की आंख में बंधी पट्टी निकलकर कार्रवाई कराई जा रही है। ऐसा ही कुछ शनिवार की शाम को रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर और लाटपहाड़ी के बीच देखने को मिला है। बताया गया कि भगवती मानव कल्याण समिति एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदस्य सिद्ध धाम से लौट रहे थे। तभी रीठी थाना के भरतपुर और लाटपहाड़ी गांव के बीच बोलोरो गाड़ी क्रमांक एमपी 21 सीए 6059 में 14 पेटी अवैध शराब रखकर गांव-गांव की पेकारी में बेचने के लिए ले जा रहे तीन युवकों को पकड़ा है।
भगवती मानव कल्याण समिति एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने इसकी सूचना रीठी पुलिस को देकर वाहन जप्त कराया है। उनके पास से लगभग 14 पेटी शराब जप्त की है। देर शाम तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भरतपुर और लाटपहाड़ी के बीच दविश देकर एक बोलेरो कार को रोका गया। जिसमें तीन युवक सवार थे। कार की तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 14 पेटी शराब मिली है। जिसके दस्तावेज मांगे गए। वैध दस्तावेज न होने पर पुलिस ने जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया और थाने लेकर आए। पूछताछ में युवकों ने बताया कि रीठी में संचालित शराब दुकान के ठेकेदार की शराब थी, जिसे वे गांव-गांव पहुंचाने जा रहे थे।
प्रशासन को भनक नहीं, संगठनों आना पड़ रहा आगे
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी भगवती मानव कल्याण समिति एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा रीठी थाना क्षेत्र में कई बार अवैध शराब का जखीरा पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है। सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्षेत्र में अवैध कारोबार किसके संरक्षण में चल रहे हैं और इस पर प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। प्रशासन की अनदेखी के कारण समाजिक संगठनों को आगे आकर अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने का प्रयास करना पड़ रहा है। प्रशासन को अवैध गतिविधियों कहीं नजर नहीं आ रही है। भगवती मानव कल्याण समिति एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा गांव-गांव पहुंचाई जा रही अवैध शराब पर कार्रवाई कराना स्थानीय प्रशासन के मुंह पर तमाचा भी है।