A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
मारपीट में सात घायल, एक ही हालात नाजुक

सिद्धार्थ नगर।उस्का बाजार थानाक्षेत्र के सेखुई गांव में गुरुवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें सात लोग घायल हो गए इसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।एक पक्ष के रामयश ने थाने पर तहरीर देकर गांव के ही एक व्यक्ति पर अपने परिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।उसने बताया कि उसके पक्ष के रामप्रवेश (32), परमात्मा (45) अजय (17) व सुमन (14) घायल हो गए हैं। इन्हें सीएचसी उस्का से मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया है। वहीं जिला अस्पताल से रामप्रवेश की हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने में तहरीर दी है। दूसरे पक्ष से तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया है। थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी