
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट। आज सागर के पीटीसी ग्राउंड में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शौर्य एवं पराक्रम की प्रतिमूर्ति रानी अवंती बाई लोधी के नाम से स्थापित होने वाले राजकीय महाविद्यालय का डिजिटल तरीके से लंच कर शुभारंभ किया।। कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सागर बडतूमा में हेलीपैड पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री गोविंद राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया के अलावा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं उनका हेलीपैड पर स्वागत किया गया बडतूमा स्थित निर्मित हो रहे संत रविदास मंदिर का अवलोकन किया। पीटीसी ग्राउंड मैं हो रहे कार्यक्रम के अन्त में नरयावली विधायक ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है विकास कार्य की जानकारी दी। एवं कार्यकर्ताओ मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।