
पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों हवा में उछलकर काफी दूर जाकर गिरे। हादसा देखकर वहां से गुजर रही महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर पतरासिया के पास रविवार को तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को रौंद दिया। टक्कर के बाद कार भी सड़क किनारे पलट गई। हादसे में तीनों बच्चे गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें सीएचसी बरखेड़ा लाया गया। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पतरासिया निवासी रघुवीर का सात वर्षीय पुत्र रोहित, लीलाधर का आठ वर्षीय पुत्र सुधीर व छह वर्षीय सुरजीत पुत्र हरपाल रविवार की सुबह करीब 10 बजे खेत की ओर जा रहे थे। पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बच्चों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बच्चे उछलकर काफी दूर जा गिरे। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चालक मौके से भाग गया। घायल बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया है।