रघुनाथपुर के प्रवेश द्वार -स्मृति द्वार का उद्घाटन समारोह का मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा
रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान श्रीमती शांति देवी बहुत ही खुशीमन रही

जमानिया ( गाजीपुर ) स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के प्रवेश द्वार -स्मृति द्वार का उद्घाटन समारोह में उपस्थित जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा जी के सुपुत्र अभिनव सिन्हा जी मुख्य अतिथि बनकर स्मृति द्वार का उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने द्विप प्रज्वलित करने के पश्चात फिता काटकर स्मृति द्वार का उद्घाटन किया।इस अवसर पर प्रथम ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान श्रीमती शांति देवी बहुत ही खुशीमन गांव के प्रवेशद्वार का उद्घाटन में दिखाई दी तथा सद्गुरु भगवान सन्त गंगारामदास जी महाराज के हनुमान पद से अलंकृत किया गया व मानव धर्म प्रसार प्रवर्तन के अध्यक्ष सन्त दयारामदास जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
इस सम्पूर्ण उदघाटन समारोह का संचालन जयप्रकाश ने अपने मधुर आवाज में किये। तथा चन्दन तिवारी, राजबली सिंह, बलवंत बिन्द ,सन्तोष कवि, नन्दलाल जी, रामाशीष जी, राजेश जी, रासबिहारी , श्यामराज ,राजन तिवारी,नाथू यादव, सच्चिदानंद दूबे,अवधेश बिन्द,राजीत पहलवान, रामप्रसाद एवं कोमल राम सिंह के साथ भारी संख्या में गांव के लोगों के साथ -साथ नजदीकी गांव के लोगों के संख्या की उपस्थित रहे। संचालन जयप्रकाश ने किया।