A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

सवाई माधोपुर,विशाल अग्रवाल

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने संयुक्त रूप से गुरूवार को सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर मौजूद व आसपास रहने वाले नागरिकों से बातचीत भी की। मतदान केन्द्र के आसपास की रिहायश, अप्रोच रोड, पैरामीटर बाउंड्री आदि की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों, पुरुष एवं महिला मतदाताओं की कुल संख्या, मतदाता सूची में मुद्रित फोटो की गुणवत्ता की जांच, मतदान केन्द्र पर रैम्प, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, पेयजल की उपलब्धता,फ र्नीचर, संकेतक तथा सूचनाओं का मुद्रण, मतदान केन्द्र के क्षेत्र में भयग्रस्त पॉकेटस स्थित की जानकारी ली।
इन संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने गुरुवार को सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर, सूरवाल, बड़ागांव भड़कोली, गंभीरा आदि संवेदनशील मतदान केंद्रों के साथ-साथ मैनपुरा, देवली, अजनोटी, भाडोती मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा, जिसमे आधारभूत सुविधाएं, होम वोटिंग के लिए चयन किए गए मतदाता, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी से शत-प्रतिशत मतदान इत्यादि के बारे में बीएलओ से जानकारी ली गई।
जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बूथ से 200 मीटर की दूरी व्यवस्थित करने के साथ ही संवेदनशील बूथ क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रों का नाम, संख्या, बीएलओ का नाम, पदनाम व मोबाइल नम्बर आसानी से देखे जाने वाले स्थान पर स्पष्ट रूप से अंकित करावें। उन्होंने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए किए जा रहे घर-घर सर्वे की जानकारी ली। उन्होंने आम नागरिकों से भी बातचीत कर मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग की अनुपालना में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी एवं सुविधाओं के इजाफे के बारे में सुझाव लिए। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के संबंध में भी आमजन से बातचीत की। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता जागरूक रहकर न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि आसपास के सभी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में तैनात एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा उन्हें 24 घंटे सतर्क रहकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!