दबंगों ने मंदिर में पुजारी के साथ की मारपीट मंदिर की दान पेटी लूटी
मंदिर की दान पेटी से दबंग होने की 20 हजार की लूट

बरेली: बरेली थाना सीबीगंज में 23 फरवरी को चंदनपुर जोगीयान स्थित बड़ा शिव मन्दिर के महंत ने तेहरीर देकर बताया की वह 20 वर्ष से ग्राम चंदनपुर जोगियान थाना सीबीगंज जिला बरेली में स्थित बड़ा शिव मंदिर केरल वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है उनकी महन्त के रूप में सेवाकर रहा है
प्रकरण दिनांक 22/2/24 को सुबह 5:00 बजे जब वह मंदिर में पूजा पाठ कर रहा था तभी कथित पत्रकार श्रीपाल, महेश, संतोष पुत्र गण नन्हे वन और 2 अज्ञात लोग मंदिर में आते हैं और उससे से धन मांगते हैं कि मंदिर में जो भी चढ़ावा आता है उसमें हमें हिस्सा दो जब उसने महंत होने के नाते इस बात का विरोध करता है कि यह संपत्ति प्रभु की है जो मंदिर के कार्य में लगाई जाती रही है इतना कहने पर महेश वन व संतोष वन ने मुझ पुजारी को पीछे से पकड़ लिया श्रीपाल वन ने लोहे की राड व लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया व बुरी तरह मारा पीटा उसके के साथ हुई मारपीट के कारण वह लाचार हो गया और जमीन पर बेशुद्ध गिर गया शोर सराबा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गये श्रीपाल वन ने मंदिर की दान पेटी से 20 हजार रूपए निकाल लिए श्रीपाल वन और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए
महंत ने उक्त घटना की सूचना फोन के माध्यम से (112) न0 पुलिस को दी पुलिस सूचना मिलने के बाद 15 से 20 मिनट में घटना स्थल पर पहुंची महंत ने लिखित तहरीर थाना सीबीगंज में गांव वालो के साथ थाना सीबीगंज लेकर पहुंचे उक्त घटना की सूचना तहरीर रूप से थाना सीबीगंज में दी किंतु थाना सीबीगंज पुलिस ने तहरीर अपने पास रख ली और कहा देख लेंगे उसने पुलिस से कहा साहब मैं मंदिर का पुजारी हूं और मुझे बुरी तरह मारापीटा गया है थाना सीबीगंज पुलिस ने महंत को निराश करके भगा दिया दिया।
महंत ने पत्रकारों को बताया श्रीपाल वन एक दबंग प्रवृति का व्यक्ति है जो स्वयं अपने आपको पत्रकार बताता है व गांव में कई लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखवा चुका है जुए सटटे आदि का अवैध कार्य करता है एवं संबंधित थाना सीबीगंज का मुखबिर है जिससे सीबीगंज पुलिस को आमदनी इसलिए पुलिस ने उस को थाने से डांट कर भाग दिया गया प्रार्थी को श्रीपाल वन आदि लोगों से जान माल का खतरा पैदा हो गया है वह कभी भी किसी भी समय संगीन वारदात को अंजाम दे सकता है उक्त सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हैं।