
रिपोर्ट अतुल शुक्ला
हरदोई आज प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटर मीडियाएट परीक्षा की प्रशिक्षण बैठक हुई । जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा को नकल विहीन एवम शुचितापूर्ण ढग से सम्पन कराया जाए। सभी 138 परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाए सुनाचित की जाए । 5 जोन व 29 सेक्टरो में व्यवस्था को पुरी तरह से चाक चौबंद रखा जाए। केंद्रों पर साफ सफाई पेयजल व शौचलय की उचित व्यवस्था करायी जाए। सीसीटीवी कैमरो की सक्रियता सुनाचित कर ली जाए। केन्द्र पर एक क्लाक रूम बनाया जाए । अतरीक्षक के रूप में अच्छी छबि वाले लोगो को तैनात किया जाए। बोर्ड के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन किया जाए। पुलिस अधीक्षक केशव ने कहा महिला व पुरुष सुरक्षा कर्मियो की तैनाती सभी केंद्रों पर सुनाचित की जाए। केन्द्र के 200मीटर परिधि में कोई फोटो कापी मशीन न खोलने दी जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने उपस्थित कार्मिको को विस्तार से समपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट , केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त व्यवस्थापक उपस्थित रहे।