महर्षि जमदग्नि की तपोस्थली का होगा भव्य श्रृंगार
जल्द ही होगा माता रेणुका मन्दिर का जीणोद्धार पूरी तन्मयता से लगे लोग

आदि गंगा गोमती के पावन तट पर अखण्ड देवी के मन्दिर का जीणोद्धार कार्य में आयी तेजी।
जौनपुर। जौनपुर जनपद क्षेत्र में स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मां अखण्ड देवी माता रेणुका मन्दिर जमैथा जफराबाद सिरकोनी में है।आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित यह स्थान महर्षि जमदग्नि की पत्नी रेणुका के नाम पर रखा गया है उन्ही का एक नाम मां अखण्ड देवी भी था पौराणिक कथाओं में वर्णित है कि माता रेणुका प्रतिदिन नदी से जल कर लाती थी उसी जल में महर्षि जमदग्नि स्नान किया करते थे। स्नानोपरान्त शिव जी की पूजा करते थे। अनेक कथाएं प्रचलित हैं परन्तु त्रेतायुग का यह स्थल अभी तक आपने विकास की बाट जोह रहा था। कहा जाता है कि जब वक्त आता है तभी कोई काम होता है।।
जहां भगवान श्री के मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई वहीं पूर्वांचल और अवध क्षेत्र में अनेक मन्दिरों की जीणोद्धार कार्य प्रारंभ हुआ इसी कड़ी में मां रेणूका के इस धाम का जीणोद्धार कार्य जमैथा निवासियों के साथ ही आसपास के लोग करने का कार्य तेजी से कर रहे हैं। पंकज सिंह आशुतोष कुमार सिंह राजेश राजेन्द्र अमित आदि संभ्रांत लोगों के साथ आसपास के लोग लगे हुए हैं।