समुदाइक स्वास्थकेंद्र में बुधवार को पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश सिंह ने योगदान दिया
भवनाथपुर से: समुदाइक स्वास्थकेंद्र में बुधवार को पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश सिंह ने योगदान दिया जहां वर्तमान प्रभारी चिकित्सक रंजन दास ने दिनेश सिंह को बुकें देकर स्वागत किया । दिनेस सिंह को भवनाथपुर में प्रभार मिलने से दो दो एमबी बी बी एस चिकित्सक मिलने से स्वास्थ वेवस्था में मरीजों को ईलाज में सहूलियत मिलेगी साथ ही पूरा सिऐचसी कर्मी भी काफी खुशी का इजहार किया ।इस मौके पर स्वास्थ कर्मी प्रदीप पाठक ,अरुण लकड़ा,विद्यानंद प्रजापति ,सुनील पटेल ,अनूप कुमार ,धर्मजित पासवान , अशोक कुमार ,सहित लोग सामिल थे