
कुशीनगर / सुकरौली , भीषण गर्मी से बचने के लिए छत पर सो रहा था परिवार। मौका देख घर में घुसे चोरों ने बॉक्स था अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए की गहने लेकर हो गए चंपत। सुबह जब परिवार छत के नीचे आया तो घर में बिखरा सामान देख उड़ गए होश।घर मे रखा बॉक्स तथा अलमारियां टूटी हुई थी। सामान बिखरा हुआ और सारे जेवरात गायब थे ।शोर मचाने के साथ ही दी गई पुलिस को सूचना।
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में रह रहे राधेश्याम सिंह का परिवार छत पर सो रहा था। नीचे उसकी बड़ी बहू अपने कमरे में पंखा चलकर सो रही थी। सुबह जब राधेश्याम के पत्नी सावित्री देवी छत से सोकर नीचे आई तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था अलमारियां तथा बक्सों का ताला टूटा हुआ था ।यह नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। शोर मचाई ।आसपास के लोग जुट गए। बॉक्स तथा अलमारी से सारा जेवरात गायब था ।चोरो ने जेवर के अलावा कोई भी सामान अपने साथ नहीं ले गए थे।
बगल में कमरा बंद कर अपने कमरे में सो रही उसके बड़े बहू को भनक तक नहीं लगा। जब छोटी बहू मायके गई हुई थी।
दरवाजे का ताला तो चोर घुसे अंदर
घर के महिलाओं ने बताया कि मकान में आगे के चैनल का ताला गायब है। चैनल के रास्ते घर में घुसे चोरों ने मझली बहू तथा छोटी बहू के कमरे का बॉक्स एंव अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 6 से 7 लाख रुपए का गहने चुरा ले गए।
बगल के कमरे में सो रही थी बड़ी बहू को चोरी की भनक तक नहीं लगी
जबकि वहीं बड़ी बहू अपने कमरे में सो रही थी ।उसके कमरे को चोरों ने टच नहीं किया। घर में इतना बड़ा कांड हो गया और बड़ी बहू को खबर तक नहीं लगी। कारण पूछने पर बड़ी बहू ने बताया कि घर में पंखा चल रहा था इसलिए आवाज सुनाई नहीं दी।
मझली बहू सो रही थी छत पर चोर ले गए सारा सामान
वही मझली बहू ने बताया कि हम अपने बच्चों के साथ छत पर सो रहे थे। सुबह सास के शोर मचाने पर नीचे आए तो हमारे कमरे में स्थित अलमारी तथा बॉक्स का ताला टूटा हुआ था और मेरा सारा जेवरात गायब था। चोर कपड़ों को हाथ नहीं लगाए हैं जेवरात के अलावा कोई भी सामान गायब नहीं हुआ है।
छोटी बहू थी मायके सूचना पर पहुंचे
उस समय छोटी बहू मायके में थी सूचना पर पहुंची छोटी बहू ने बताया कि मेरे शादी को अभी 6 महीने हुए शादी का सारा जेवरात अलमारी में था। मैं मायके मे थी पता नहीं घर में कैसे चोरी हो गई और सारा सामान गायब हो गया। चोर सिर्फ जेवरात ही ढूंढ कर ले गए हैं बाकी का का सामान बिखेर कर छोड़ दिए है।
चौकी इंचार्ज ने किया निरीक्षण बोले संदिग्ध लग रही है चोरी
मौके और पहुंचे सुकरौली चौकी इंचार्ज संदीप सिंह द्वारा चोरी के घटना स्थल का अच्छी तरह से निरीक्षण किया गया। जिसमें एक रॉड मिला है। जिसके द्वारा बॉक्स तथा अलमारी का ताला तोड़ा गया था। वही चौकी इंचार्ज द्वारा इस चोरी को संदिग्ध बताया गया। उन्होंने कहा कि घर के मेन गेट के चैनल में इतनी जगह नहीं है कि कोई हाथ डालकर अंदर से बंद ताला को तोड़ सके। ऊपर छत पर परिवार सो रहा था इसलिए छत के रास्ते चोरों का घुसना संभव नहीं है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
तीन बेटे है तीनों कमाते हैं बाहर घर में बहुएं थी अकेली
घर के मुखिया राधेश्याम के तीन बेटे हैं तीनों बाहर कमाने का काम करते हैं ।घर में बहुएं ही रहा करती है। बड़ी बहू अपना अलग भोजन बनाती है तथा घर में ही एक कमरे में रहती है ।जबकि मझली बहू अपने बेटे तथा सास के साथ छत पर सोती है । ससुर राधेश्याम भी छत पर ही सोया करते हैं। चोरी की रात छोटी बहू अपने मायके गई हुई थी। पुलिस ताला तोड़ने वाले हथियार को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।