
टी-20 विश्व कप मैच चल रहा है । भारतीय टीम दो मैच जीत चुकी है। ग्रुप ए मे टीम इंडिया दो मे से दो मैच जीतकर अंक तालिका मे सबसे ऊपर है।भारतीय टीम के चार अंक है,रन रेट 1•455है। ग्रुप मे उलटफेर हो सकता है। पाकिस्तान अबतक मैच मे खाता भी नही खोल पाई। बाबर आजम की टीम एक और मैच यदि हार जाती है तो वह इस टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है। ग्रुप ए मे भारत पहले,यूएसए दूसरे,कनाडा तीसरे,पाकिस्तान चौथे नं•पर और आयरलैंड पांचवे नं•पर है। ग्रुप बी मे स्काटलैंड पांच अंक के साथ पहले नं•पर है। दूसरे नं•मे आस्ट्रेलिया,तीसरे नं•मे नामीबिया,चौथे नं•मे इंग्लैंड,पांचवे नं•मेओमान है। ग्रुप सी मे चार अंक के साथ अफगानिस्तान पहले नं•मे वेस्टइंडीज दूसरे,युगांडा तीसरे नं•मे,पापुआ न्यु गिनी चौथे नं•पर,न्यूजीलैंड पांचवे नं•पर है। टी-20 मे इस बार बीस टीमे खेल रही है। ग्रुप सी मे अफगानिस्तान पहले नंबर पर है,उसका रनरेट भी अच्छा है।