
रेलवे मुआवजा का आज होगा भंडाफोड़ रीवा कमिश्नर कि अध्यक्षता में करेंगी,07 टीम जांच।
जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा सिंगरौली
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।।
ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन के अवार्ड पारित में 300 करोड़ रुपए के भारी भ्रष्टाचार का आज दिनांक 28/05/2024 को होगी जांच।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डीपी शुक्ला ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार करने वालों को अब खैर नहीं।
रीवा कमिश्नर की अध्यक्षता में तीन सदस्य की टीम गठित कर 7 दिन के अंदर जांच प्रतिवेदन मांगा है आज डॉक्टर डीपी शुक्ला रेलवे में हुए 300 करोड रुपए के मुआवजे का भ्रष्टाचार संबंधित साक्ष्य रीवा कमिश्नर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपेंगे।
आपको बता दे कि डॉक्टर डीपी शुक्ला समय-समय पर सिंगरौली में मुआवजा घोटाले का आवाज उठाते गए अंततः राज्य सरकार को जांच कमेटी गठित करना पड़ा अब यह अनुमान जताया जा रहा है कि इसमें बड़े-बड़े नेताओं एवं कारोबारी तक आंच आना तय है अब देखना यह होगा कि किसके किसके पर गाज गिरीती है जांच के बाद।।