
*सपा और कांग्रेस का प्रदेश में नही खुलेगा खाता, 4 जून के बाद सपा के कुनबे में पहले की तरह होगा झगड़ा। मंत्री जयवीर सिंह*
*मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को मैनपुरी पहुंचे। करहल रोड स्थित शिविर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान दावा किया कि तीन जून तक विपक्षी दल जीत का दावा कर ले। लेकिन इसके बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर केंद्र की सत्ता संभालेंगे। विपक्ष के शहजादे परिणाम देखने के बाद विदेश भाग जाएंगे।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि 4 जून को चुनाव परिणाम आएगा तो मैनपुरी और कन्नौज में भाजपा की जीत होगी। सपा और कांग्रेस का प्रदेश में खाता नहीं खुल रहा। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश की सपा गांव से लेकर लोकसभा तक के किसी भी चुनाव को नहीं जीत पाई है। 4 जून के बाद सपा के कुनबे में पहले की तरह झगड़ा होगा। पर्यटन मंत्री ने राजा भैया के समर्थकों द्वारा सपा का प्रचार करने के सवाल पर कहा कि मैनपुरी के क्षत्रियों ने भाजपा के पक्ष में लामबंद होकर चुनाव लड़ा है। मैनपुरी में क्षत्रियों का जो स्टैंड है वहीं पूरे प्रदेश में है। बाकी सब लफ्फाजी है। मैनपुरी में फर्जी नर्सिंग होम चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएमओ से कह दिया गया है कि 2 दिन के अंदर बिना पंजीकरण और बिना सुविधाओं वाले नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश भी उन्होंने सीएमओ को दिए हैं