
*अधीक्षक के नोटिस के बावजूद नहीं बंद हो रहा है झोलाछाप डाक्टरो की क्लीनिक*
**शिवम क्लिनिक के नाम से सैदापुर में संत कबीर इंटर कॉलेज के बगल में स्थित है डॉक्टर गुल्ली का अवैध क्लिनिक*
*
*सिकंदरपुर बाजार में किस्मत टेंट हाउस के बगल में डॉक्टर इंद्रावती द्वारा बेधड़क मनमानी तरीके से अभी भी संचालित किया जा रहा है अवैध नर्सिंग होम*
*जांच के दौरान टीम ने क्लीनिक बंद करने का दिया था निर्देश*
**पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने किया था अवैध क्लिनिक का जांच उस* *दौरान अवैध क्लीनिक चलाते हुए पाए गए थे डॉक्टर गुल्ली और डॉ इंद्रावती*
*टीम ने कार्रवाई के लिए लिखा था मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र*
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवैध क्लिनिक को बंद कर एफआईआर कराने का दिया है आदेश**