
करनाल से इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत सुबह पुरानी अनाज मंडी स्थित बाबा खाटू श्याम जी मंदिर मे दर्शन करके अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगो की सुख समृद्धि की कामना के साथ की।
इसके बाद करनाल अटल पार्क मे सुबह की सैर के दौरान उन्होंने शहर वासियों का हाल चाल जाना और शहर के मुद्दों को लेकर चर्चा की। अटल पार्क में लोगों ने ओल्ड पेंशन स्कीम दोबारा लागू करवाने की मांग रखी ।।
दिव्यांशु बुद्धि राजा ने आश्वासन दिया कि अगर उनको करनाल लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो संसद में उनकी बात मजबूती से रखेंगे और OPS दोबारा लागू करवाएंगे।
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने पहले ही OPS लागू करने का वादा देश की जनता को किया है।
इसके बाद दिव्यांशु कर्ण स्टेडियम मे युवा खिलाडियों से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने खिलाडियों का आ रही अनेक समस्याओं को जाना और भविष्य मे उनका हल करने का आश्वासन दिया। बुद्धिराजा ने फिटनेस जिम जाकर बॉडी बिल्डिंग की तैयारी कर रहे युवाओं से मिले और समर्थन की अपील की।
इसके बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से मिले। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने मांग की सुपरफास्ट ट्रेनों का करनाल मे ठहराव करवाया जाना चाहिए। ट्रैन चेंज करने के लिए उनको दिल्ली या अंबाला जाना पड़ता हैं। बस स्टैंड के दौरे के दौरान प्राइवेट व सरकारी बस चालकों ने दिव्यांशु बुद्धिराजा से किलोमीटर स्कीम जैसे अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की और जनता ने बसों की कमी का जिक्र किया ।
ऑटो स्टैंड पर जाकर बुद्धिराजा ने ऑटो चालकों का हाल चाल जाना।
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार जनता से मिल रही लोगों की समस्याओं पर आश्वासन देते हुए कहा इन सब समस्याओं का प्राथमिकता से हल किया जाएगा।
इस पर लोगो का कहना था कि दिव्यांशु बुद्धिराजा बहुत मिलनसार व्यक्ति है उम्मीद है कि अबकी बार करनाल को युवा सोच वाला सांसद मिलेगा जो करनाल लोकसभा की समस्याओं को संसद में मजबूती से रख पाएगा।
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा करनाल शहर के लोग को भाजपा सरकार से बहुत उम्मीद थी पर अब बीजेपी सरकार लोगो का भरोसा खो चुकी है। अब लोग बदलाव चाहते है इस सरकार से कर्मचारी, व्यापारी, किसान, युवा हर वर्ग दुखी है आने वाले लोकसभा चुनाव में करनाल लोकसभा की जनता मनोहर लाल को परमानेंट रिटायर करने का काम करेगी।