
सुमिता शर्मा चंद्रपुर महाराष्ट्र
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंद्रपुर द्वारा संयुक्त रूप से विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर विनय गौड़ा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय के संस्थापक डाॅ. डॉ. मिलिंद कांबले, जिला सर्जन। डॉ. महादेव चिंचोले, सचिव, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी। मंगेश गुलवाडे, आईएमए अध्यक्ष डॉ. संजय घाटे, सचिव डाॅ. प्रवीण पंत, डाॅ. बी। एच। डाभेरे, डॉ. कल्पना गुलवाडे, डॉ. राजीव देवाइकर, डॉ. दुधीवर, प्राचार्य पुष्पा पोले, अश्विनी खोब्रागड़े और प्रीति शाह उपस्थित थे।
इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण में कलेक्टर श्री. गौड़ा ने कहा, सामाजिक, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय टीकाकरण और रोग निदान शिविर के माध्यम से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का जन सेवा कार्य उल्लेखनीय और सराहनीय है। साथ ही भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने सरकार द्वारा स्वीकृत जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से दिव्यांगों को लाभ दिलाने की अपील भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी से की.
परिचय में डॉ. मंगेश गुलवाडे ने रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से निदान शिविर, रक्तदान शिविर, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए साप्ताहिक मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और नो प्रॉफिट और नो लॉस सिद्धांत पर आधारित जेनेरिक मेडिकल स्टोर आदि पर जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में डाॅ. कल्पना गुलवाडे ने लू से बचाव एवं जानकारी के बारे में मार्गदर्शन किया।
इस समय डाॅ. मिलिंद कांबले, डॉ. महादेव चिंचोले, डॉ. संजय घाटे ने भी मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम का संचालन धनंजय तावड़े एवं रागिनी बहन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पीयूष मेश्राम ने किया। इस अवसर पर सुभाष मुर्स्कर, आरिफ भाई, रूपेश ताकसांडे, आशीष गिरडकर एवं नर्सिंग होम का स्टाफ उपस्थित था.