A2Z सभी खबर सभी जिले की

बल्लारपुर शहर में पानी के लिए हाहाकार

मुख्य पाइपलाइन बदलने हेतु 4 दिन बंद रहेगी जलापूर्ति


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर शहर में ग्रीष्म काल में 4 दिन जलापूर्ति बंद रहेगी ऐसी सूचना महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने दी है । इस वजह से सम्पूर्ण शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ।बिना पूर्व सूचना के जलापूर्ति बंद करने से गृहिणियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 27 अप्रैल को ही जलापूर्ति बंद कर जीवन प्राधिकरण ने 28 अप्रैल से 30 अप्रैल को जलापूर्ति बंद रहने की घोषणा की इससे गृहिणियों को पानी संग्रहित करने का समय ही नहीं मिल पाया । कल 27 अप्रैल से ही लोगों को सार्वजनिक बोरिंग पर पानी भरते हुए नजर आए आगे और 4 दिन तक ऐसे ही पानी की समस्या रहने से लोग परेशान है की पानी लाए तो कहा से और कितना संग्रह करे । पुरुष मंडली भी काम पर न जाकर महिलाओं के साथ पानी भरते नजर आ रहे है ऐसे ही परिस्थिति 2 माह पूर्व गोलपुलिया पर रेलवे ट्रैक का काम करते समय ठेकेदार के जेसीबी द्वारा खुदाई के दौरान मुख्य पाइपलाइन फूट गई जिस वजह से शहर में करीब 6 दिनों तक जलापूर्ति ठप्प पड़ गई थी । बल्लारपुर के विधायक के प्रयत्नों से और प्रधानमंत्री के हर घर जल योजना के तहत शहर में जगह जगह पर लाखो लीटर क्षमता वाली पानी की टंकियां बनाई गई और माननीय विधायक सुधीर मुनगंटीवार द्वारा घोषणा की गई थी की बल्लारपुर वासियों को 24 घंटा जलापूर्ति की जाएगी लेकिन ऐसा लगता है की नियमित जलापूर्ति ही पहले की तरह नहीं हो पा रही है तो 24 घंटा जलापूर्ति एक दिवास्वप्न ही बन कर रह जायेगी । महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा जल्द से जल्द नई पाइपलाइन जोड़कर जलापूर्ति नियमित करने की माग बल्लारपुर वासी कर रहे है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!