बीएससी नर्सिंग में गोंड समाज की बेटी ने टाप किया कालेज*
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*बीएससी नर्सिंग में गोंड समाज की बेटी ने टाप किया कालेज*
आलापुर अम्बेडकर नगर/
जनपद अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर के ग्राम पंचायत चहोड़ा शाहपुर की गोंड धुरिया समाज की बेटी तृप्ती गोंड पुत्री सुनील कुमार गोंड ने अटल विहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी यू.पी.लखनऊ के अन्तर्गत मां शारदा नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज अयोध्या में बी.एस.सी.नर्सिंग की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जिले,गांव, व माता-पिता,दादी(पूर्व प्रधानाध्यापिका)का नाम रोशन किया।इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ बधाई दिए। कालेज टाप करने का श्रेय तृप्ती गोंड ने अपने पूर्व विद्यालय जय बजरंग इंटर मीडिएट कॉलेज रामनगर अम्बेडकर नगर के कुशल व अनुभवी प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह एवं समस्त आचार्य बन्धुओं के साथ साथ वर्तमान कालेज के प्रिंसिपल एवं अध्यापकों को दी।वहीं जयबजरंग इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा,प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह बड़े बाबू प्रभाकर मिश्र इत्यादि सगा समाज के सम्बन्धियों द्वारा पिता के माध्यम से पुत्री को दूरभाष पर बधाई संदेश दिया गया।