A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

जड़वासा में पंचमुखी बालाजी मंदिर पर हनुमान जयंती मनाई गई एवं भंडारे का आयोजन किया गया ढोढर,जडवासा/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में गांव जड़वासा में 7 दिवशीय राम कथा का आयोजन किया गया कथावाचक दिनेश जी शर्मा डेयरी वाले के मुखारविंद से कथा का रसपान किया गया कथा के अंतिम दिन हनुमान जयंती के दिन पंचमुखी बालाजी महाराज की महा आरती कर गांव के समस्त नगर वासियो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी भोजन प्रसाद

जड़वासा में पंचमुखी बालाजी मंदिर पर हनुमान जयंती मनाई गई एवं भंडारे का आयोजन किया गया

ढोढर,जडवासा/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में गांव जड़वासा में 7 दिवशीय राम कथा का आयोजन किया गया कथावाचक दिनेश जी शर्मा डेयरी वाले के मुखारविंद से कथा का रसपान किया गया कथा के अंतिम दिन हनुमान जयंती के दिन पंचमुखी बालाजी महाराज की महा आरती कर गांव के समस्त नगर वासियो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी भोजन प्रसादी लेने पहुंचे घत रात्रि में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया एवं गांव के खेड़ा देवता का भी पूजन पाठ किया गया मंदिर समिति द्वारा कथा वाचक वह ढोलक पेटी बजाने वाले का सम्मान किया गया कथा समापन के बाद गांव में भागवत कथा पोती नगर भ्रमण के लिए निकले श्री राम जानकी मंदिर पर वागा श्रृंगार कर वागा पहना गया एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर पर भी श्रृंगार वाघा पहना गया इसके पश्चात भोजन प्रसादी समस्त ग्रामवासियो ने भोजन ग्रहण किया इसके पश्चात पंचमुखी बालाजी मंदिर पर दान पात्र पेटी खोली गई जिसमें ₹60, हजार रूपये की राशि निकली पंचमुखी बालाजी महाराज का आशीर्वाद सदैव जड़वासा गांव में रहा कभी कोई भी विपता नहीं आने दी गांव में विशाल दर्शनीय स्थल मंदिर पंचमुखी बालाजी, भैसासरी माताजी, त्रिलोचन महादेव, मंदिर है वह धार्मिक स्थल मंदिर है जहां पर बालाजी से मन्नत मांगने पर हर मनोकामना पूर्ण होती हैं ढोढर में भी खेड़ापति हनुमान जी मंदिर पर महा आरती कर भंडारे का आयोजन किया गया एवं समस्त ढोढर आसपास ग्रामीण क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से हनुम

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!