शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय दल द्वारा आदर्श विद्यालय अखौरी तहले में निरीक्षण करते शिक्षा विभाग के सलाहकार कामेस्वर सिंह(JCRT)
मझिआंव:शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय भ्रमण दल के सलाहकार कामेस्वर सिंह(JCRT)एवं जे ई पी सी के सदस्य जितेंद्र कुमार एवं अजित कुमार सहित तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा मझिआंव के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं आदर्श विद्यालय अखौरी तहले का निरीक्षण किया गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
मझिआंव:शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय भ्रमण दल के सलाहकार कामेस्वर सिंह(JCRT)एवं जे ई पी सी के सदस्य जितेंद्र कुमार एवं अजित कुमार सहित तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा मझिआंव के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं आदर्श विद्यालय अखौरी तहले का निरीक्षण किया गया.इस संबंध में आदर्श विद्यालय अखौरी तहले में निरीक्षण कर रहे मुख्य सलाहकार कामेस्वर सिंह ने बताया कि गढ़वा जिले में 42विद्यालयों का पर्यवेक्षण होना है.जिसमे मझिआंव के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अभी काफी सुधार की आवश्यकता है.
इस बारे में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं.श्री सिंह ने बताया कि आदर्श विद्यालय अखौरी तहले में वे अपने भ्रमण दल के साथ ठीक सात बजे आ गए थे.और स्मार्ट क्लास रूम, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया, जिसमे संतोषजनक ब्यवस्था पाया गया
. उन्होंने बताया कि प्राचार्य द्वारा स्मार्ट क्लास में कंप्यूटरीकृत शिक्षा में बिजली की समस्या के कारण ब्यवधान आने की बात बताई जा रही है. जिसे जल्द ही ठीक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में विद्यालय के उन्मुखीकरण के लिए हमेशा ही नए कार्यक्रम व योजनायें बनाई जा रही है.उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य को सरकार के 40 पन्नो के गाइड लाइन के अनुसार शिक्षा देने का निर्देश दिया गया है
और सरकार विद्यालय का परफॉर्मेंस देखना चाहती है.उन्होंने कहा कि विद्यालय को15सौ नम्बर का रेगुलेसन चार्ट दिया गया है,जिसमे शिक्षक को समय देकर निर्देशों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. कम नम्बर आने पर उन्हें जबाब देना पड़ सकता है.श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के पास विकास के लिए काफी पैसा है और खर्च नही होने पर राशि लैप्स हो जाता है. इसलिए उनके साथ टेक्निकल टीम भी चल रही है
ताकि विद्यालय की कमी को नोट कर उसका समाधान किया जा सके.श्री सिंह ने कहा कि 22तारीख को जिला मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित की गई है. जिसमे जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड के बीईईओ, बीपीओ, बीआरसी आदि को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम में सभी प्रखण्डों में शिक्षा की गुणवत्ता सहित अन्य कई बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी. और अंत में विद्यालयों का पर्यवेक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त महोदय को सौंपी जाएगी.
मौके पर बीईईओ कौसर रजा, बीपीओ विभा रानी कुजूर,एवं प्राचार्य अनीस अहमद सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे.