
*सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा विशालकाय गोह (मॉनिटर लिजार्ड)*
उचेहरा जनपद और नागौद वन परिक्षेत्र के कुलगढ़ी गांव में गायत्री मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में विशालकाय (मॉनिटर लिजार्ड) गोह गिरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने निकालने का प्रयास किया है पर सफल नहीं हो सके । वनविभाग को सूचित किया गया।