
बड़ा लक्ष्य , संयम और ईमानदार कोशिश कामयाबी की गारंटी: समीर गुप्ता
पंजाब एडीबी के पूर्व सीनियर अधिकारी, ब्यूरो चीफ , केरियर काऊंसलर, मार्केटिंग विशेषज्ञ , समाजसेवी और राजनीतिक विशेषज्ञ समीर गुप्ता ने युवा वर्ग को लेकर अपने संदेश में कहा है कि यदि हम जीवन में कोई मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले अपनी योग्यता को परखते हुए लक्ष्य निर्धारित करें। उस उपरांत अपने गोल की प्राप्ती के लिए ईमानदार प्रयास लगातार करते रहें , हमेशा याद रखें कि जितना बड़ा सपना होगा रास्ता भी उतना ही कठिन रहेगा। रास्ते में असफलता का सामना भी करना पड़ेगा इसलिए अपने भीतर संयम हमेशा बनाएं रखें। क्योंकि बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यात्रा अक्सर लंबी रहती है और बहुत बार नेगेटिव विचार हमें चुनौती देंगे। इसको पार करने के लिए हर रोज अकेले में बैठकर कुछ समय के लिए मेडिटेशन करें, अपने आप को रिफ्रेश करें और जितना संभव हो सके जरूरतमंद की चाहे थोड़ी सी ही सही मदद जरूर करें। ऐसा करने से हम बिना थके अपनी मंजिल को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं और अपने देश, समाज की बेहतरी में योगदान देते हुए जीवन को यादगार बना सकते हैं।