
<img src="https://akhandbharatlivenews.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240401-WA0049-1024×768.jpg" alt="" width="1024" height="768" class="alignnone size-large wp-image-113832"चिचोली – बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे पर शहर से लगे खापा गांव के पास सडक हादसा बाइक सवार को अज्ञात वहान टक्कर मारने के बाद नहीं की मदद घायल की घटना स्थल पर ही मौत
हिट एंड रन के केसों मे अभी भी कमी नहीं आई है वाहान चलाक किसी को टक्कर मारने के बाद उसे गंभीर या मृत हालत में छोड़कर फरार हो जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला चिचोली थाना क्षेत्र के बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे मार्ग पर चिचोली से सटे खापा गांव के पास रविवार रात्रि को आया है यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार भी सड़क पर टक्कर मार दी और फरार हो गया दुर्घटना के बाद किसी ने युवक को बीच सड़क से एक तरफ कर दिया था
सुबह दिन निकलने के बाद राहगीरों ने देखा कि एक मोटरसाइकिल और युवक सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़ा है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई
युवक की पहचान चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिदुरझना निवासी लक्ष्मण पिता गोंडु धुर्वे उम्र 45 साल रूप में की गई
वहां रात्रि को गोधना से अपनी बाइक से गांव की ओर लौट रहा था रास्ते में नेशनल हाईवे के खापा गांव के पास तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करावाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया मर्ग कायम कर सड़क हादसे की की जांच में जुट गई है /