A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

भारतीय मानवाधिकार रक्षक के मुख्य कार्यालय मे आवेदिका पूजा कुमारी को इंसाफ दिलाने के लिए, संस्थापिका रीता सिंन्हा ने पूजा कुमारी के साथ जाकर महिला थाना में केस दर्ज करवाई

भारतीय मानवाधिकार रक्षक के मुख्य कार्यालय में आवेदिका पूजा कुमारी द्वारा आवेदन दिया गया जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति उनको दरिंदे की तरह ना सिर्फ मारता है बल्कि उनके साथ जबरदस्ती भी करता है। इसबार इनके पति ने इनके ऊपर तलवार से हमला किया जिसमे इनका सर फटा गया और हाथ में भी काफी ज्यादा गहरा चोट आया है। संस्थापिका रीता सिन्हा के साथ पटना जिला महासचिव गीता प्रसाद,जिला सचिव रमा गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लिया और महिला की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई गई और साथ ही सदर अस्पताल में इंजरी रिपोर्ट बनाई गई,,,महिला थाना के त्वरित कार्रवाई और मामले को गंभीरता से लेने हेतु संस्था हृदय से आभार व्यक्त करती है ।।
🙏💙❤️🙏

Join us _ Human rights Saviour, मानवाधिकार रक्षक पटना बिहार।

#manav_adhikar_rakshak #आइए_मिलकर_न्याय_व्यवस्था_को_मजबूत_करें #human_rights_saviour #humanrightssaviour #मानव_अधिकार_रक्षक #hRsFAmily #hrs_india

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!