A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
Trending

गोपालगंज-17 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या दो हजार छ: (2006)है ।

 

गोपालगंज-17 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या दो हजार छ: (2006)है ।

 गोपालगंज

लोक सभा निर्वाचन गोपालगंज को लेकर आज दिनांक11/05/2024 को जिला समाहरणालय सभा कक्ष मे माननीय सामान्य प्रेक्षक श्रीमती तन्वी सुन्दरियाल एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी ,गोपालगंज मो०मकसूद आलम(भा० प्र० से०) की उपस्थिति में ई०वी०एम०,बी०यू,वी०वी०पैट का प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया।
गौरतलब है कि गोपालगंज-17 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या दो हजार छ: (2006)है ।
माननीय प्रेक्षक द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रवार सुरक्षित ई०वी०एम०,बी०यू०,वी०वी०पैट० का रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पारदर्शी एवं आपकी संतुष्टी के लिए आपकी उपस्थिती में कराया जा रहा है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।आपको इसकी हस्ताक्षरित प्रति भी उपलबध करायी जा रही है जिससे आप भविष्य में मिलान भी कर सकें कि फाईनल रेन्डमाजेशन के पश्चात वही ईवीएम उस मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए प्रयोग मे लाया गया।
तत्पश्चात विधानसभा वार सभी मतदान केन्द्रों के डिस्पैच सेंटर के लिए डी आई ओ रंजीत कुमार द्वारा प्रेक्षक महोदय ,उपस्थित अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की अनुमति से गोपालगंज -17 लोकसभा क्षेत्र के लिए ई०वीएम०,बी०यू०एवं वी वी पैट रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न कर लॉक किया गया एवं सभी को उसकी हस्ताक्षरित प्रति उपलब्ध करा दी गई ।इस पूरे की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
इस अवसर पर जिला स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि,लोक सभा क्षेत्र गोपालगंज-17 अभ्यर्थी के साथ उप विकास पदाधिकारी अभिषेक रंजन सहायक निर्वाची पदाधिकारी -सह-अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी,गोपालगंज प्रदीप कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री शशि प्रकाश राय,नोडल पदाधिकारी ई वी एम कोषांग, डी सी एल आर मु० वसीम अकरम, वरीय उप समाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार और जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!