A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अंबेडकर नगर जिला के आलापुर तहसील के ठीक बगल में स्थित होटल बना चर्चा का विषय*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*बड़ी खबर*

*अंबेडकर नगर जिला के आलापुर तहसील के ठीक बगल में स्थित होटल बना चर्चा का विषय*

*यह होटल आए दिन अपना नाम बदलने के लिए भी विख्यात है। रसवती से शुरू हुई कभी यू यू,तो कभी उत्सव अनलिमिटेड के नाम से यह ओहोटल हो रहा संचालित*

*विगत कुछ सालों में यह होटल अपने किए गए कामों से इतना विख्यात हो गया कि यह अपने नियम कायदे को ताक पर रख कर चलाने लगे संचालक महोदय*

*यहां पर लॉज के अलावा घटिया खाद्य सामग्री का धड़ल्ले से बिक्री हो रहा है जिस पर खाद्य विभाग अंकुश लगाने में नाकाम*

*स्थानीय पुलिस प्रशासन, जिले के खाद्य विभाग, श्रम विभाग के निगरानी में यह होटल धडल्ले से हो रहा संचालित*

*सवाल यह उठता है कि इन सब के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन लॉज की देखरेख रजिस्टर मेंटेन को क्यों नहीं देखती*

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!