A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकोटाक्राइमराजस्थान
Trending

साइकिल चोर को गिरफ्तार किया, साइकिल बरामद की

कोटा पुलिस की सफलता, छोटे से छोटे मामलों को भी देखकर उचित कार्रवाई कर रही है

मयूर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

वैसे तो पुलिस बड़े-बड़े मामलों को भी महीना तक नहीं सुलझा पाती है, घर के बाहर खड़े कारों में से भी चोरी हो जाती है, कारों के शीशे तोड़ दिए जाते हैं,  असमाजिक तत्व जो कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों में गुंडागर्दी करते हैं, किसी को चाकू मारना, घरों से चोरी करना, डकैती जैसे घटनाओं को अंजाम देना, ऑनलाइन ठगी करना अब इतना आसान होता जा रहा है कि पुलिस महीना तक बस इन पर कार्रवाई ही करती रहती है, और कर हाथ नहीं आता है, सुनारों के यहां चोरी का सोना चोर बेच जाते हैं, साथ ही खरीदने वाला व्यापारी भी चोर की गिनती में आ जाता है, अब इसमें खरीदने वाले का क्या दोष था ? वह थोड़ी गया था चोर के साथ चोरी करने मार्केट में ऐसे कहीं व्यापारी चोरी की घटनाओं में फंस चुके हैं पुलिस कार्रवाई के नाम पर उनसे पैसे लूट लेती है, अभी कुछ समय पहले ही एक चोर चॊथ माता बाजार में किसी  मंदिर से दान पत्र में से चोरी की, और छात्र चोरी कर एक सुनार की दुकान पर बेच गया, इस मामले में दुकानदार को भी सजा हो गई या फिर उस व्यापारी पर कैस चलता रहता है l

 आज कोटा शहर में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की, पिछले 10 दिन पहले कैथूनीपॊल एक साइकिल चोरी हो गई थी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, साइकिल चोर को पकड कर साइकिल बरामद कर ली गई है, यह हमारे कोटा पुलिस की बड़ी सफलता है कि उन्होंने छोटे से मामले में भी कार्रवाई करते हुए चोर को पकड़ लिया, कैथुनीपॊल पुलिस ने 10 दिन पहले इलाके से चोरी हुई एक साइकिल के आरोप में सुल्तानपुर निवासी विनोद को गिरफ्तार किया है, उसके पास से साइकिल भी बरामद की गई है, एसपी डॉ. अमृता दुहन के अनुसार श्रीपुर मछली मार्केट निवासी मोइनुद्दीन उर्फ मोनू मैं रिपोर्ट दी थी कि उनके बेटे में 2 मार्च को घर के बाहर साइकिल लॉक करके खड़ी की थी, जिसको थोड़ी देर बाद घर के बाहर देखा तो नहीं मिली, तब तक वह समझ चुके थे की साइकिल चोरी हो चुकी है, पुलिस के केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, कैथुनीपॊल सीआई अनिल के नेतृत्व में टीम आरोपी की तलाश कर रही थी, घटनास्थल पर जाकर पुलिस में सीसीटीवी फुटेज़ चेक किया, इसके बाद सुल्तानपुर निवासी विनोद को गिरफ्तार किया गया l

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!