
*नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने में सहयोग करने वाले व उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश कुमार वैश्य एवं SDO(P) अमरपाटन शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ताला निरी0 के.एन. बंजारे के नेतृत्व में आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर आज न्यायालय पेश किया गया है*
*संक्षिप्त विवरण*- थाना ताला में फरियादिया द्वारा दिनांक 18.03.24 को उपस्थित थाना आकर अपनी लड़की पूजा ( परिवर्तित नाम ) के बिना बताये घर से कहीं जाने व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने संबंधी रिपोर्ट पर थाना ताला में अपराध धारा 363 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना दिनांक 01/04/2024 को अपृहिता नाबालिक लड़की पूजा ( परिवर्तित नाम ) को दस्तयाब कर धारा 161,164 जा.फौ. के कथन कराया गया जिसमें पीड़िता / अपृहिता द्वारा अपने कथनों में कोमल कोल व उसके दो अन्य साथियों द्वारा घर से ले जाना व मैहर रेल्वे स्टेशन तक छोड़ना तथा कोमल द्वारा मैहर से मुम्बई ले जाना व गलत काम करना बताने पर प्रकरण में धारा 366क,376(2)(n),506,120बी ता.हि. एवं 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपियों की पता तलाश की गई जो दिनांक 11.04.2024 को आरोपियों को ग्राम कटहा अमरपाटन से गिरफ्तार किया जाकर आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया है ।
*गिरफ्तारशुदा आरोपी*-
1. कोमल कोल पिता रामप्यारे कोल उम्र 23 वर्ष नि. सेमरिया थाना ताला जिला मैहर
2. मुकेश कोल पिता रामनरेश कोल उम्र 23 वर्ष नि. कठहा थाना अमरपाटन जिला मैहर
3. अनिल कोल पिता स्व. अच्छेलाल कोल उम्र 22 वर्ष नि. कठहा थाना अमरपाटन जिला मैहर*
*सराहनीय भूमिका*
निरी. के.एन. बंजारे थाना प्रभारी ताला, आर. 1022 राकेश पटेल, आर0 1039 दीपक उइके, आर0चालक 216 धर्मेन्द्र पाठक