A2Z सभी खबर सभी जिले की

बंडोल थाना का मामला- अपनी ही बेटी का देहिक शोषण करने वाला बाप पहुचा जेल

भीमगढ़ से किशोर सेन की खास रिपोर्ट

सिवनी जिले के बंडोल थानाअंतर्गत एक बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर प्रकाश में आई है बंडोल में एक नाबालिग मासूम के साथ उसका सगा पिता और उसी मोहल्ले के कुछ लड़कों द्वारा बीते समय से लगातार ही देह शोषण किया जा रहा था।
8 अप्रैल को पीडिता पहुंची थाने, 24 घंटे में सभी गिरफ्तार
कोर्ट में हुए पेश भेजे गए जेल
बंडोल पुलिस को जैसे ही शिकायत मिली वैसे ही पुलिस ने एक्शन लेना शुरू किया और सभी आरोपियों को बंडोल और महाराष्ट्र के मनसर से गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में यह भी जानकारी मिली है कि सगे पिता और मोहल्ले के लडको के साथ साथ नाबालिग की सोतेली मां भी इसमें साथ देती थी।

8 अप्रैल को पीडिता पहुंची थाने, 24 घंटे में सभी गिरफ्तार
समाचार लिखे जाने तक बंडोल थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार यानी 08 अप्रैल को पीडि़ता ने थाना बंडोल पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और रिपोर्ट दर्ज कराई थी पीडिता ने बताया कि उसके साथ उसके सगे पिता और मोहल्ले के कुछ लड़कों द्वारा गलत काम किया जा रहा है और सगे पिता के साथ ही इस काम में उसकी सोतेली मां भी पूरी तरह साथ देती है। नाबालिग पीडिता द्वारा मिली शिकायत को तुरंत गंभीरता से लेते हुए बंडोल थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपितों को 24 घंटे के अंदर बंडोल व महाराष्ट्र के मनसर से गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट में हुए पेश भेजे गए जेल
बंडोल पुलिस द्वारा इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है जिनमे प्रवीण, सुनील व अन्य तीन शामिल है.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, उप निरीक्षक दामिनी हेडाउ, सहायक उप निरीक्षक जसवंतसिंह ठाकुर, मायाराम धुर्वे, अशोक सेन, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद बघेल, अमर उईके, नौसाद खैरो, अवधेश बघेल, आरक्षक जितेन्द्र रंगारे, सतीश पाल, नितेश धुर्वे, राकेश मार्को, नीरज राजपूत, महिला आरक्षक मालती डेहरिया, शानू नागरे, रुकमणी डेहरिया का योगदान रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!