
कोटा से ✍मयूर सोनी की रिपोर्ट
कोटा / सहज योग शिविर आयोजित भजन कीर्तन के साथ संपन्न- सहज योग की संस्थापिका निर्मला देवी जी का 101 जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें ध्यान सत्र भजनों का कार्यक्रम संपन्न हुआ, राज्य समन वयक नवनीत त्रिपाठी और जिला समन वयक लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि समारोह सहज योग परिवार के सदस्यगण शामिल थे, कार्यक्रम में गणेश वंदना, देवी स्तुति का गण किया गया, इसके बाद ध्यान सत्र किया गया, भजन किए गएl जैसा कि बोरखेड़ा सहज योग परिवार के सदस्य नरेंद्र नामा ने जानकारी दी l