
(मोहरसिंह)
नोहर,जिला हनुमानगढ़,,राजस्थान।
…………………….
प्रताप युवा संगठन कार्यालय नोहर में आज महाराणा प्रताप की 489 जयन्ति मनाई गई ।
प्रताप युवा संगठन के सदस्यों व पदाधिकारियों ने कहा कि हम इस महान योद्धा के अदम्य साहस, वीरता, और मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण को सलाम करते हैं व उनकी वीरता और बलिदान हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे
महाराणा प्रताप के त्याग बलिदान को देश को कभी भूलना नही चाहिये ।
प्रताप युवा संगठन ने कहा कि राजस्थान की पावन धरा पर अनेको वीरयोद्धाओं ने ने जन्म लिया हैं।
आये हुए सभी महादनुभावों ने अपने अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में केशव सौलंकी, मुकेश शर्मा, सतवीर भादू ,राजीव वाधवाणी, रोहताश चौहान इमरान,राजा गोदारा,विक्रम भाटी,मोहन छीम्पा,विजय स्वामी, अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे..