प्रताप युवा संगठन ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती।

अनेक लोग हुए शामिल।

(मोहरसिंह)

नोहर,जिला हनुमानगढ़,,राजस्थान।

 

…………………….

प्रताप युवा संगठन कार्यालय नोहर में आज महाराणा प्रताप की 489 जयन्ति मनाई गई ।

प्रताप युवा संगठन के सदस्यों व पदाधिकारियों ने कहा कि हम इस महान योद्धा के अदम्य साहस, वीरता, और मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण को सलाम करते हैं व उनकी वीरता और बलिदान हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे

महाराणा प्रताप के त्याग बलिदान को देश को कभी भूलना नही चाहिये ।

 

प्रताप युवा संगठन ने कहा कि राजस्थान की पावन धरा पर अनेको वीरयोद्धाओं ने ने जन्म लिया हैं।

 

आये हुए सभी महादनुभावों ने अपने अपने विचार रखे ।

 

कार्यक्रम में केशव सौलंकी, मुकेश शर्मा, सतवीर भादू ,राजीव वाधवाणी, रोहताश चौहान इमरान,राजा गोदारा,विक्रम भाटी,मोहन छीम्पा,विजय स्वामी, अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे..

Exit mobile version