
अयोध्या
विकास खण्ड तारून में मनरेगा मजदूरों को तीन महीने से भुगतान नहीं हुआ है जिसके कारण मनरेगा मजदूरों का परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है।जिसके चलते मनरेगा मजदूरों नेब्लाक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर खण्ड विकास अधिकारी को अपना माग पत्र सौंपा।तो दूसरी तरफ ग्राम प्रधान भी अपनी शाख बचाने के लिए एक दिवसीय धरने में शामिल हो गए। बिदित हो कि एक तरफ मजदूर अपनी मजदूरी के लिए परे शान है।तो दूसरी तरफ ग्राम प्रधान कोरे कागज पर मनरेगा maj