
बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है, की प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी *अखंड ब्राह्मण महासभा समिति भिंड द्वारा उपनयन एवं (जनेऊ) संस्कार एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन रखा गया, दिनांक 25 फरवरी 2024* दिन रविवार
कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज *(दंदरौआ सरकार)* के सनिध्य में किया जा रहा है
स्थान श्री कांक्षी सरकार पर, समय सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ पहले सुन्दर कांड,एवं आचार्याओं के द्वारा दीक्षांत समारोह व उसके बाद आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं संतों की वाणी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे,
अखंड ब्राह्मण महासभा समिति के सभी सदस्यों द्वारा पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा जिसमें महान संतों एवं अतिथियों का स्वागत किया जाएगा,
सभी क्षेत्र वासियों से अनुरोध करता हूं ,कि आप सभी इस समारोह में आकर उत्साह बढ़ाया आप सभी का आना अनिवार्य है आप सभी को मेरी तरफ से आमंत्रित करता हूं