Uncategorized

विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर में

विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर में दिनांक 23.02.2024 को मैन बस स्टैंड पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद (राजू कुशवाहा) की अध्यक्षता एवं बी.डी. शर्मा सूचना और प्रसारण मत्रांलय भारत सरकार के संयोजन में तथा अधिशाषी अधिकारी मनोज प्रियदर्शी की देख रेख में उज्जवला योजना, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पी.एम. स्वानिधि योजना, आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य परीक्षण, खाद्य सुरक्षा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें डूडा विभाग से जेई करन, स्वास्थ्य विभाग से बृजेश पाठक व लव कुमार, खाद्य विभाग से सतीश चन्द्र, इण्डेन एजेन्सी से हिमान्शु बौहरे, डाक विभाग से विवके गौतम व अशोक कुमार, पंजाब नैशनल बैंक से मैनेजर महेन्द्र कुमार मिश्रा कैम्प में रहे इनके द्वारा जन सामान्य की समस्याओं का त्वरत निस्तारण किया गया तथा कुछ समस्याओं के समाधान के लिए शिकायत पत्र जमा किये जिनका समाधान तहसील एवं जिला स्तर पर भेज कर जल्द ही सभी शिकायतों का समाधान कराया जायेगा lकिसी कारणवश जो लोग कैम्प में नहीं आ सके वह कार्यालय नगर पंचायत में आकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं l

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष हाकिम सिंह चौहान, पत्रकार सुरेश सोनी, मेवाराम राय पूर्व पार्षद, नाराणदास राजपूत, राहुल राय, राजेश पण्डा, ममता बुन्देला, विजय सिंह दाऊ, राघवेन्द्र सिंह धन्धेला, कामता टुढया, संजय गुप्ता आदि व नगर के गणमान्य नागरिक एवं नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट मुकेश कुशवाहा

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!